SSC GD Exam Pattern 2025: एसएससी जीडी का नया परीक्षा पैटर्न जारी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा एसएससी जीडी की परीक्षा को फरवरी के महीने में लिया जाने वाला है। बताते चलें कि ऐसे में उम्मीदवारों को यह पता होना चाहिए कि एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न क्या होता है। दरअसल इससे आपको यह आसानी हो जाती है कि आप अपनी परीक्षा के पैटर्न को समझ पाते हैं।

अगर आप एसएससी जीडी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि इसका पैटर्न कैसा होता है। बताते चलें कि बहुत सी बार होनहार उम्मीदवार भी इस वजह से इस परीक्षा में असफल हो जाते हैं क्योंकि वे एग्जाम पैटर्न के बारे में नहीं जानते। तो ऐसी गलती आपको नहीं करनी है और इसके बारे में सारी जानकारी आपको पहले ही प्राप्त कर लेनी चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न 2025 से संबंधित जानकारी। इस पोस्ट में हम आपको जनरल ड्यूटी कांस्टेबल से संबंधित और भी जानकारी देंगे। इस तरह से इस लेख को पढ़ लेने के बाद आप जान पाएंगे एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा से संबंधित सभी मुख्य बातें।

SSC GD Exam Pattern 2025

एसएससी जीडी एग्जाम फरवरी 2025 में आयोजित करवाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा सीबीटी मोड में 4 फरवरी से शुरू होकर फिर 25 फरवरी तक आयोजित करवाई जाएगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पत्र जमा किया है तो इन्हें जल्द ही एडमिट कार्ड की भी जानकारी मिल जाएगी।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के एग्जाम के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सेंट्रल रिज़र्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, सचिवालय सुरक्षा बल, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

एसएससी जीडी का परीक्षा पैटर्न

जो अभ्यर्थी चाहते हैं कि वे एसएससी जीडी एग्जाम में सफलता प्राप्त करें तो इनके लिए इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को जानना आवश्यक है। जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा को 60 मिनट तक के लिए रखा गया है।

इस तरह से 60 मिनट में अभ्यर्थियों को 80 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। बताते चलें कि एसएससी जीडी एग्जाम हेतु कुल अंक 160 रखे गए हैं। यदि कोई उम्मीदवार गलत उत्तर देता है तो ऐसे में इनके अंक भी काटे जाएंगे।

इसके अलावा हम आपको बता दें कि अभ्यर्थियों से सामान्य बुद्धि और तर्क, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी व हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। जो उम्मीदवार इन सभी विषयों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वे एसएससी जीडी एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न के तहत नकारात्मक अंकन

यहां हम आपको बता दें कि जब आप एसएससी जीडी एग्जाम की परीक्षा में उपस्थित होंगे तो आपको अपना पेपर बहुत ध्यान से करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप किसी सवाल का सही उत्तर देते हैं तो ऐसे में आपको इसके लिए 2 अंक दिए जाएंगे।

लेकिन इस एग्जाम के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होती है। ‌इसलिए गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटा जाएगा। तो परीक्षा का पेपर हल करते समय आपकी यह कोशिश होनी चाहिए कि आप अपने अंको की कटौती ना होने दें। इसलिए उचित यही होगा कि अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए उचित रणनीति बनाएं। इससे आपके सफल होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।

एसएससी जीडी पीईटी और पीएसटी एग्जाम पैटर्न

एसएससी सीजीडी की लिखित परीक्षा के पश्चात अभ्यर्थियों को पीईटी और पीएसटी परीक्षा के लिए चुना जाता है। इस प्रकार से महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण हेतु बुलाया जाता है।

इस तरह से शारीरिक दक्षता परीक्षण के तहत पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकि महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए 81/2 मिनट का समय दिया जाएगा।

जबकि शारीरिक मानक परीक्षण में सभी सफल अभ्यर्थियों का वजन, ऊंचाई और छाती का आकार मापा जाता है। इसके अंतर्गत पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर तक होनी आवश्यक है।

इसी तरह से पुरुषों के सीने का माप गैर विस्तारित 80 सेंटीमीटर तक और न्यूनतम विस्तार 5 सेंटीमीटर तक होना आवश्यक है। इस प्रकार से जो अभ्यर्थी इस चरण में सफल हो जाएंगे इन्हें फिर अगले चरण यानी की मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Leave a Comment

Join Telegram